ET ब्रांड की कमान संभालेंगी शानू सिंह, लाएंगी नई सोच और ताज़गी

नई दिल्ली। भारत के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस ब्रांड में से एक द इकोनॉमिक टाइम्स को अब नई डायरेक्शन मिलने वाली है। शानू सिंह ने हाल ही में ET ब्रांड की डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है और माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में ब्रांड को एक नया, इनोवेटिव टच मिलेगा।

शानू अब ब्रांड की पोजिशनिंग, स्ट्रैटजी और मार्केटिंग कैंपेन की पूरी बागडोर संभालेंगी। प्रिंट हो या डिजिटल, या फिर बड़े-बड़े इवेंट्स — हर फ्रंट पर ब्रांड को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।

शानू का फोकस सिर्फ ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने पर ही नहीं, बल्कि ET के पाठकों से गहरा कनेक्शन बनाने और एडवर्टाइजर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाने पर भी रहेगा। इसके लिए वे इनोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रैटजी और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन का पूरा दम लगाएंगी।

अगर उनके करियर की बात करें तो लगभग 18 साल के अनुभव में शानू ने ब्रांड स्ट्रैटजी, डिजिटल कैंपेन, यूआई/यूएक्स, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और क्लाइंट एंगेजमेंट जैसे अलग-अलग फ्रंट पर शानदार काम किया है।

इससे पहले वे ASK एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट में CMO के रोल में थीं, जहां उन्होंने ब्रांड को नया चेहरा दिया और डिजिटल मार्केटिंग में भी नए आयाम स्थापित किए। स्टैंडर्ड चार्टर्ड और कोटक महिंद्रा बैंक में भी उन्होंने बड़े-बड़े कैंपेन को लीड किया।

शिक्षा की बात करें तो शानू ने NMIMS, मुंबई से MBA किया है और वह सिल्वर मेडलिस्ट रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से उन्होंने इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया है। इसके अलावा, व्हार्टन और IIM अहमदाबाद जैसे टॉप लीडरशिप प्रोग्राम में भी उन्होंने हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं, वे एफीज़ और एमवीज़ जैसे नामी पुरस्कारों की जूरी में भी रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *