डॉक्टर्स डे पर देहरादून में चिकित्सकों को किया सम्मानित

देहरादून: डॉक्टर्स डे के अवसर पर बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने देहरादून के एटलांटिस क्लब में एक भव्य समारोह का आयोजन कर उत्तराखंड के 40 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान और निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। यह आयोजन भारतीय चिकित्सा क्षेत्र के महान अग्रदूत डॉ. बी. सी. रॉय की जयंती और पुण्यतिथि की स्मृति में किया गया। उत्तराखंड चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. अशुतोष सायना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, हिमाचल टाइम्स की चेयरपर्सन सुश्री इंद्राणी पांधी और भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के उप महानिदेशक डॉ. हरीश बहुगुणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

समारोह में डॉ. (ब्रिगेडियर) वाई. एस. बिष्ट, डॉ. महेश कुडियाल, डॉ. विवेकानंद सत्यावली, डॉ. दौलत सिंह, डॉ. जे. पी. शर्मा, डॉ. श्रद्धा सायना, डॉ. रंगील सिंह रैना, डॉ. नरेश गुलवानी, डॉ. विक्रम सिंह सायना, डॉ. परमार्थ जोशी, डॉ. मुकेश बिष्ट, डॉ. नितिन शर्मा, डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. अनिल जोशी, डॉ. ललित कुमार, डॉ. नेहा महाजन, डॉ. ए. एन. पांडेय, डॉ. अंकुर जोशी और डॉ. योगेश्वरी कृष्णन जैसे चिकित्सा क्षेत्र के कई प्रमुख हस्तियों को उनके असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन बुद्धिजीवी फाउंडेशन के महासचिव श्री हर्ष निधि शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह समारोह देहरादून के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक पल साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *