- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
- भूडडी गांव में जबरदस्त उत्साह, बड़चढ़कर ले रहे हिस्सा
देहरादून। जनपद देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। चुनाव को लेकर भूडडी गांव के लोग खासा उत्साहित है। सभी चुनाव में अपनी भागीदारी दे रही। प्रत्याशी भी बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर , कही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे है ।
नामांकन प्रक्रिया के पहले दो दिनों में कुल 4060 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ, जबकि 1068 नामांकन पत्र जमा किए गए।
दूसरे दिन कितने
ग्राम पंचायत सदस्य: 452 नामांकन पत्र
प्रधान ग्राम पंचायत: 384 नामांकन पत्र
सदस्य क्षेत्र पंचायत: 201 नामांकन पत्र
सदस्य जिला पंचायत: 31 नामांकन पत्र
जनपद देहरादून में पंचायत चुनाव हेतु कुल 3395 ग्राम पंचायत सदस्य, 409 प्रधान ग्राम पंचायत, 220 सदस्य क्षेत्र पंचायत, एवं 26 सदस्य जिला पंचायत पदों पर चुनाव प्रस्तावित हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन प्रक्रिया की कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जा सके।
काम की तारीख
नामांकन जमा: 2 जुलाई से 5 जुलाई, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक
दस्तावेज़ों की जांच (scrutiny): 7–9 जुलाई
नाम वापसी (withdrawal): 10–11
प्रतीक चिन्ह आवंटन:
पहला चरण: 14 जुलाई,
दूसरा चरण: 18 जुलाई
मतदान:
चरण 1 – 24 जुलाई,
चरण 2 – 28 जुलाई
मतगणना व परिणाम: 31 जुलाई

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।