देहरादून।ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। भारत के लिए मनदीप सिंह, विवेक प्रसाद और हरमनप्रीत के गोल से न्यूजीलैंड की बेहतरीन टीम को 3-2 से हरा दिया है। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 बराबरी पर रही । दूसरे हाफ में भारतीय टीम में अक्रमकता दिखाते हुए एक पेनाल्टी गोल अर्जित कर बढ़त बना ली, इसके बाद एक और शानदार गोल कर अपनी जीत निश्चित कर ली। वहीं न्यूजीलैंड एक और गोल कर स्कोर को 3-2 कर पाई। सोमवार को भारतीय टीम की टक्कर रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से होगी।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।