विशाल पांडे के ऐसा डांस करने पर अरमान मलिक ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘कच्चा बादाम’ वाला वीडियो

कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट्स अपने गेम को स्ट्रॉन्ग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। इस शो में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनकी आए दिन किसी न किसी से लड़ाई हो रही है।बिग बॉस ओटीटी 3 में अब तक दो एलिमिनेशन हो चुके हैं और तीसरे के बाहर होने की चर्चा तेज है। इस बार के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में विशाल पांडे (Vishal Pandey), चंद्रिका गेरा दीक्षित, शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और सना मकबूल हैं। विशाल की शो शुरू होने के दूसरे या तीसरे दिन से ही किसी न किसी से बहस हो रही है।

 अरमान-विशाल के बीच तीखी बहसहाल ही में विशाल की अरमान मलिक से बहस हो गई। दोनों एक दूसरे को रोस्ट करने का वैसे भी कोई मौका नहीं छोड़ते। अरमान, विशाल को मच्छर कहकर बुलाते हैं, तो विशाल ने भी अरमान का नाम चुगलखोर रख दिया है। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे को औकात दिखाने की बातें होने लगीं।

लड़ाई के बीच अरमान ने विशाल के मां-पापा पर कमेंट किया, जिससे उनका पारा और बढ़ गया। यही नहीं, अरमान ने विशाल के ‘कच्चा बादाम’ गाने पर किए गए डांस पर भी कमेंट किया। अरमान ने जिस वीडियो को लेकर विशाल का मजाक बनाया था, वह वीडियो सामने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *