पुलिस ने सैनिक अग्निवीर को छावनी उत्तराखंड से किया गिरफ्तार, गैंगरेप का आरोपी था अग्निवीर

अलवर: कठूमर (अलवर) पुलिस ने गैंगरेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सेना में अग्निवीर के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से सैनिक छावनी से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। छात्रा ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही कठूमर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ससुराल थाना रुदावल क्षेत्र के एक गांव में है और उसकी सोलह वर्षीय पुत्री बचपन से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहां उसकी एक सहेली बन गई और उस सहेली के रिश्तेदार भावेश पुत्र सौरभ जाट का उस गांव में आना जाना था और आरोपी ने मेरी पुत्री का मोबाइल नंबर ले लिया और बात करने लगा। बाद में कक्षा 12 की परीक्षा खत्म होने के बाद बेटी गांव आ गई। 14- 15 जुलाई  की रात्रि करीब एक बजे भावेश ने फोन पर उसकी नाबालिग बेटी को घर से बाहर बुलाकर बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठा के रामनगर व भवनपुरा के बीच जंगल में ले गया तथा सुअर फार्म के पास भावेश के 5 अन्य साथी और मिले। जंगल में भावेश व उसके 3 अन्य साथियों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कट्टे की नोक पर बारी बारी से जबरन बलात्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *