यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बकेवर में मंदिर में पति के साथ में फोटो खिंचवाने से मना करने पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौधना गांव निवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका विवाह पिछले वर्ष मार्च में औरैया जिले के अजीतमल थाना के चिटकापुर गांव की प्रतीक्षा (22) के साथ हुआ था। सोमवार को परिजनों के साथ क्षेत्र के ही खितौरा में जय गुरूदेव मंदिर पर चाचा के लड़के के लिए लड़की देखने गये हुए थे। वहां से वह कुछ जरूरी सामान लेने निवाड़ी कला चला गया था।
मंदिर पर पत्नी प्रतीक्षा ने साथ में फोटो खिंचाने को कहा तो उसने फोटो नहीं खिचवाई थी। इसी बात को लेकर पत्नी नाराज हो गई। सोमवार शाम सभी लोग खाना खाकर छत पर सोने के लिए चले गए। पत्नी भी उसके पास ही छत पर ही लेटी थी। जब रात 10 बजे बिजली आई तो पत्नी छत से उतरकर नीचे कमरे में आ गई। उसने कमरे का दरवाजा बंद कर छत में लगे पंखे में दुपट्टे का बांधकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब दो बजे पति की आंख खुलने पर छत से उतरकर नीचे आया तो उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। जब कुछ देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने कमरे में लगे जाल से झांककर देखा तो पत्नी फंदे पर लटक रही थी। जिसकी सूचना पति ने पुलिस को दी।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।