पटना में 4 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या; घर के बाहर खड़ी थी मासूम, सदमे में परिवार

राजधानी पटना के दानापुर में घर के बाहर खड़ी चार साल की मासूम अनुष्का कुमारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मासूम को सीने में गोली मारी थी। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल नगर रोड संख्या चार में सोमवार देर रात हुई। मूलरूप से पालीगंज के मसौढ़ा निवासी अनुष्का के पिता हरिओम कुमार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मासूम की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, हरिओम कुमार रामजयपाल नगर के रोड संख्या चार में पटेल नगर निवासी मनोज सिंह के मकान में पत्नी और बेटी के साथ किराये पर रहते हैं। वह एमआर हैं। सोमवार की रात साढ़े आठ हरिओम कुमार आईजीआईएमएस से घर लौटे। इसके बाद पत्नी को दूध का पैकेट देकर वह बाइक लेकर घर के अंदर जाने लगे। इस बीच अनुष्का कमरे से निकलकर दरवाजे के बाहर आ गई। बाइक खड़ा करके हरिओम कमरे में कपड़ा बदल रहे थे।

तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पत्नी कमरे से बाहर निकली तो देखा कि दरवाजे के बाहर अनुष्का खून से लहूलुहान पड़ी है। मासूम को देखते ही वह जोर से चिल्ला उठी। पत्नी की आवाज सुनकर हरिओम बाहर निकले और मासूम को उठाकर शास्त्रत्त्ी नगर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि पिता द्वारा दिये आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।

हालांकि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। बताया कि घटना सोमवार की रात साढ़े आठ बजे घटी। उन्हे शास्त्रत्त्ी नगर थाने से रात करीब साढ़े 12 बजे फोन द्वारा निजी अस्पताल में एक मासूम बच्ची के मौत होने की सूचना दी गई। वे रात करीब एक बजे अस्पताल पहुंचे।घटना की जानकारी कई घंटों बाद दूसरे थाना दी गई। एफएसएल की टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर के बाहर और न ही अंदर खून के निशान मिले। कॉलोनी में कुछ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। सामने के घर में लगे सीसीटीवी में किसी प्रकार की घटना से संबंधित कोई तस्वीर नहीं मिली। जल्द ही मामला स्पस्ट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *