दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की छत से लीक हो रहा पानी, रेलवे ने दी सफाई

दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री उस समय हैरान रह गए जब ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उत्तर रेलवे को टैग कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वीडियो ट्रेन में यात्रा कर रह एक यात्री ने बनाया है। इसमें ट्रेन की छत से पानी टपकते और सीटों पर गिरते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में एक महिला कहती है, “अपने कॉलेज में सबको बता दो! किसी को भी यात्रा नहीं करनी चाहिए…” वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “वंदे भारत ट्रेन का हाल देखिए। ये ट्रेन दिल्ली-वाराणसी रुट पर दौड़ती है। वंदे भारत का नंबर है 22416” वीडियो के चर्चा में आने के तुरंत बाद, उत्तरी रेलवे ने सफाई दी है।

रेलवे के आधिकारिक एक्स हैंडल पानी रिसाव के पीछे “पाइपों में अस्थायी रुकावट” को कारण बताया। इसने लिखा, “पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में पानी का थोड़ा रिसाव देखा गया! ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने इस पर ध्यान दिया और इसे ठीक किया। हुई असुविधा के लिए खेद है।” 2 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को 35,000 से ज्यादा बार देखा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रेनों के खराब प्रबंधन के लिए रेल मंत्रालय की भी आलोचना की।
बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची

22 जून को बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस जानवर के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। रेलवे के अधिकृत सूत्रों के अनुसार ट्रेन से एक जानवर के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में खामी आ गई जिसके कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि किसी जानवर के इंजन के सामने आने के बाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में खामी आई जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया है । इंजीनियरों की टीम के जरिए खामी को दूर कराया गया है। इसके बाद ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि करीब सात बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। इसके बाद जानकारी सामने आई कि वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आई है। इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों को मिलने के बाद में करीब आधा दर्जन रेलवे इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची है जिन्होंने तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे के आसपास इंजन की तकनीकी खामी दूर हो गई है तब 9 बजकर दो मिनट पर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *