टेप से चिपके जिस केले को चीन के क्रिप्टो बिजनेसमैन जस्टिन सुन ने करीब 52 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब उन्होंने इसे खा लिया है न्यूयॉर्क में बीते हफ्ते उस केले की नीलामी हुई थी। दीवार पर टेप से चिपके हुए केले पर लगे इस केले पर धड़ाधड़ मीम्स बन रहे हैं। आर्टवर्क कहे जाने वाले इस केले की बीते हफ्ते न्यूयॉर्क में नीलामी हुई थी, जिसे चीन के जाने.माने क्रिप्टो बिजनेसमैन जस्टिन सन ने करीब 52 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिलचस्प बात ये है कि करोड़ो रूपये के इस केले को खरीदने के बाद अब उन्होंने इसे खा लिया हैण् साथ में केले की तारीफ भी की है, कहा कि बाकी केलों की तुलना में ये केला बेहतर और स्वादिष्ट है।
महज केला नहीं है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आर्टवर्क को इटली के फेमस कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया था, जिसे उन्होंने कोमेडियन नाम दिया। बीते हफ्ते न्यूयॉर्क के सोथबी नीलामीघर में टेप से चिपकाए गए इस केले को जस्टिन सन ने 62 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) में खरीदा था। इसकी शुरूआती बोली 8 लाख डॉलर से शुरू हुई थीण् आर्टवर्क खरीदने के बाद जस्टिन सन ने कहाए श्यह महज केला नहीं हैए बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना को रिप्रेजेंट करता हैए जो कलाए मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है। यह आर्टवर्क पहली बार 2019 में अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के मायामी शहर में पेश किया गया थाए जहां इसे 12 लाख डॉलर में बेचा गया था बीते हफ्ते एक ताजे केले के साथ इस आर्टवर्क को फिर से नीलामी के लिए पेश किया गयाण्
हुआ था पछतावा
29 नवंबर यानी शुक्रवार को हांगकांग के एक आलीशान होटल के स्टेज पर खड़े होकर सन ने दर्शकों के सामने 52 करोड़ का केला खा लिया। उन्होंने कहाए श्यह दूसरे केलों से बहुत बेहतर है।
सन ने कहा कि बोली जीतने के बाद पहले 10 सेकंड में उन्हें लगा कि उन्होंने केले को खरीदकर गलत किया है फिर उन्हें एहसास हुआ कि इससे कुछ बड़ा बन सकता है उसके बाद के 10 सेकंड मेंए उन्होंने फैसला किया कि वह केला खाएंगे उन्होंने केले के स्वाद को बेहतरीन बताते हुए कला और क्रिप्टोकरेंसी के बीच समानताएं भी बताईं। इस आर्टवर्क में एक केले को डक्ट टेप के इस्तेमाल से चिपकाया गया है। आर्टवर्क को बनाने वाले कैटेलन का कहना है कि यह आर्टवर्क समाज में हास्य और विडंबना को दिखाता हैण्

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।