बठिंडा: बठिंडा की नौ वर्षीय नायरा कथूरिया देश में सबसे कम उम्र में दसवीं कक्षा पास करने वाली दूसरी विद्यार्थी बन गई हैं। यूके के कैब्रिज बोर्ड का रिजल्ट आने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल था। नायरा ने दसवीं में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. नायरा ने वर्ष 2024 में तीसरी कक्षा पास करने के बाद चोथी से लेकर दसवीं कक्षा एक ही वर्ष में पास की देश की सबसे कम उम्र में दसवीं पास करने वाली विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।नायरा एक दिन में 300 से 400 पृष्ठ पढ़ सकती है और वह जो भी पढ़ती है जल्द याद कर लेती है। बताया कि नायरा पहले गिद्दड़बाहा के एक स्कूल में पढ़ रही थी। परिवार बठिंडा शिफ्ट हुआ, तो उसे बठिंडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिला दिलवाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि नायरा में असाधारण प्रतिभा है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके बाद परिवार ने नायरा की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया। नायरा ने तीसरी कक्षा तक डीपीएस बठिंडा में पढ़ाई की और फिर कैब्रिज इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (यूके) से संपर्क किया, जहां उन्हें दाखिला मिल गया। नायरा की वार्षिक फीस साढ़े आठ लाख रुपये है।
मां तमन्ना ने बेटी के लिए शिक्षिका की नोकरी छोड़ दी
मां तमन्ना कथूरिया बताती हैं कि नायरा का दिमाग असाधारण है । पिता अंकुश ने बताया कि नायरा की प्रतिभा को देखते हुए पत्नी तमन्ना ने शिक्षिका की नोकरी छोड़कर पूरी तरह से नायरा की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। कैंब्रिज बोर्ड ने उन्हें पढ़ाई के लिए दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल कोटा में स्टडी सेंटर दिया था, लेकिन परिवार ने होम स्कूलिंग का विकल्प चुना। नायरा अब आगे की पढ़ाई कर रही है और उनका सपना साफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। नायरा एक अच्छी खिलाड़ी भी है। उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज खेला है। •

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।