पेरिस: पेरिस ओलंपिक के मेंस सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन का सफर सेमीफाइनल में रुक गया। सेमीफाइनल में उनका उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से था। इस पूरे मैच में लक्ष्य ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन छोटी-छोटी गलतियां उन्हें नुकसान कर गई, जिससे भारतीय शटलर को मैच 20-22 और 14-21 से गंवाना पड़ा। ऐसे में अब लक्ष्य के पास मौका है कि ब्रॉन्ज मेडल कम से कम अपने नाम करें। ब्रॉन्ज मेडल के लिए उनका मुकाबला मलेशिया के शटलर ली जी जिया के साथ 5 अगस्त को होगा। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में 2-0 से हार गए। लक्ष्य सेन अब कांस्य पदक के लिए मलेशिया के ज़ी जिया ली से भिडेंगे।
यह मैच सोमवार को शाम 6 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य सेन हार के बाद अब कांस्य पदक मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगे तो विक्टर एक्सेलसेन लगातार दूसरी बार ओलंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। एक्सेलसेन अब गोल्ड मेडल मैच के लिए थाइलैंड के कुनलाउत विडिटसार्न से भिड़ेंगे।

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।