अब इस तरह दिखेगा देहरादून, पहचान भी नहीं पाओगे

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से देहरादून में विभिन्न विकास योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं। समस्याओं के समयबद्ध समाधान से आम जनता को भी बड़ी राहत मिल रही है।

जिलाधिकारी की पहल पर राजधानी देहरादून को सुंदर, पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से सजाने के लिए अभिनव कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इन स्थलों पर राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाने वाली कलाओं के माध्यम से चौराहों को सजाया जा रहा है।

सांस्कृतिक धरोहर से सजेगा देहरादून

मा० मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिला प्रशासन यातायात प्रबंधन के साथ-साथ कुठालगेट और साई मंदिर क्षेत्र में नई स्लिप रोड, राउंडअबाउट और चौक-चौराहों को पारंपरिक शैली में विकसित कर रहा है। इस परियोजना के लिए स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

साथ ही, लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों और राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को प्रमुख चौराहों व मार्गों पर प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे देहरादून आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की विरासत को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।

यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर भी फोकस

राजधानी में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। डीएम के निर्देश पर देहरादून के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इनमें महाराणा प्रताप चौक, नालापानी चौक, मोथरोवाला, आईटी पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर शामिल हैं। जल्द ही प्रेमनगर चौक, सुधोवाला चौक, रांगड़वाला, धूलकोट तिराहा, सेलाकुई बाजार तिराहा और डाकपत्थर तिराहा पर भी काम पूरा हो जाएगा।

के

जिलाधिकारी के प्रयासों से पहली बार शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरों को भी इंटीग्रेट किया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *