संसद की कार्यवाही के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ। पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद पीएम के संबोधन के दौरान नारेबाजी कर चिल्लाने लगी। विपक्ष ने थोड़ी देर तक सदन में हंगामा करने के बाद वॉकआउट कर दिया और वे संसद भवन से बाहर निकल गए।राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सांसदों के इस कदम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ‘संविधान की शपथ का अपमान किया है।’

समाचार की दुनिया में हमें 15 साल से ज्यादा प्रिंट मीडिया काम करने का अनुभव है, जो आगे भी निरंतर जारी है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको देवभूमि की संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन के साथ साथ सरकार की नीतियों, देश-दुनिया व क्राईम घटनाओं के बारे में सही जानकारी दें और आपको खबरों के माध्यम से अपडेट रखें। आप जन उत्तराखंड पोर्टल में कमेंट कर अपने सुझाव एवं न्यूज की जानकारी भी दें सकते है।